IND vs WI: अब नज़र हैदराबाद टेस्‍ट पर, क्या होगा इंडीज का क्लीन स्‍वीप - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 10, 2018

IND vs WI: अब नज़र हैदराबाद टेस्‍ट पर, क्या होगा इंडीज का क्लीन स्‍वीप

राजकोट टेस्ट की पाटा पिच पर तीन भारतीय बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए जबकि ऋषभ पंत और चेतेश्‍वर पुजारा शतक के क़रीब पहुंचे. 
                                               
स्पिनर्स इस पिच पर दूसरे ही दिन से असर दिखाने लगे. ऐसे में मैच तीन दिनों से भी कम वक्त में ख़त्म हो गया. जीत के बावजूद खाली स्टेडियम इस बात का सबूत मान जा सकता है कि ये एकतरफ़ा मैच उन्हें बहुत रास नहीं आया.
राजकोट टेस्ट में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ टीम इंडिया ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. हालात को देखते हुए हैदराबाद में भी नतीजे को लेकर भी फ़ैन्स और एक्सपर्ट की राय बदलने वाली हो फ़िलहाल ऐसी कोई सूरत नहीं नज़र आती. हैदराबाद में सीरीज़ जीत कर भारतीय टीम घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड 10वीं जीत हासिल कर सकती है. दूसरा टेस्‍ट मैच 12 अक्‍टूबर से खेला जाना है.
पिच पर नज़र
राजकोट टेस्ट की पाटा पिच पर तीन भारतीय बल्लेबाज़ों (पृथ्‍वी शॉ, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा) ने शतक लगाए जबकि ऋषभ पंत और चेतेश्‍वर पुजारा शतक के क़रीब पहुंचे. स्पिनर्स इस पिच पर दूसरे ही दिन से असर दिखाने लगे. ऐसे में मैच तीन दिनों से भी कम वक्त में ख़त्म हो गया. जीत के बावजूद खाली स्टेडियम इस बात का सबूत मान जा सकता है कि ये एकतरफ़ा मैच उन्हें बहुत रास नहीं आया. फ़ैन्स के लिहाज़ से उम्मीद करनी चाहिए कि हैदराबाद की पिच पर रोमांच पहले से ज़्यादा देखने को मिलेगा.
तेज़ गेंदबाज़ों का इस्तेमाल
राजकोट में टीम इंडिया सिर्फ़ दो तेज़ गेंदबाज़ों मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ मैदान में उतरी. दोनों ने मैच में कुल 26 ओवर ही डाले. दूसरी पारी में तो शमी और उमेश ने कुल मिलाकर छह ओवर ही गेंदबाज़ी की. अगले ही माह से भारतीय गेंदबाज़ों का इम्तिहान ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर होगा. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या भारतीय टीम अपने दूसरे पेसर्स को भी हैदराबाद में आज़माएगी?
स्पिन गेंदबाजों पर ज़ोर
भारतीय स्पिनर्स ने राजकोट में 20 में से 16 विकेट हासिल किए...जबकि विंडीज़ टीम ने 9 में से 6 विकेट झटके. ऐसे में हैदराबाद में भी टर्निंग ट्रैक की ही उम्मीद की जा रही है. आर अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा राजकोट में टीम के तीन स्टार गेंदबाज़ साबित हुए. हैदराबाद में किसी नए भारतीय स्पिनर्स की एंट्री होती है या नहीं ये देखना ज़रूर दिलचस्प होगा.
रहाणे और पुजारा पर नज़र
चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड दौरे पर फ़्लॉप रहे. ऐसे में दोनों को टीम में जगह बनाए रखने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना होगा. अपने होम-ग्राउंड में पुजारा ने 86 रन की पारी खेली और लय में नज़र आए लेकिन रहाणे ने एक बार फिर निराश किया. हैदराबाद में टीम मैनेजमेंट की नज़र इन दोनों को बल्लेबाज़ों पर ज़रूर होगी.
ओपनर्स पर दांव
राजकोट में मुरली विजय, शिखर धवन नहीं खेल पाए, इनकी जगह केएल राहुल और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की. अपना पहला टेस्ट खेल रहे पृथ्वी शॉ ने बेहतरीन शतक जमाया.उनके पास हैदराबाद में अपना जौहर दिखाने का एक और मौक़ा होगा. पृथ्वी इन मैचों में ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिए कितना तैयार हो पाते हैं ये बड़ा सवाल बना रहेगा. वेस्ट इंडीज़ के पूर्व ऑल राउंडर कार्ल हूपर के मानते हैं कि शॉ को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की पिचों पर तकनीक में बदलाव करने की ज़रूरत होगी. हैदराबाद टेस्ट के ओपनर्स के चुनाव को लेकर भी दिलचस्पी बरक़रार है.

No comments:

Post a Comment

Pages