India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 311 रनों पर रोका - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 13, 2018

India vs West Indies: भारत ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 311 रनों पर रोका

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज एक मजबूत स्कोर खड़ा कर सीरीड को ड्रॉ कराने में जुटी है. 

टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में भी इंडीज को पटखनी देकर क्लीन स्वीप करना चाहती है. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल जारी है और वेस्टइंडीज पहली पारी में अच्छे लय में दिख रही है. इंडीज ने मैच के पहले दिन रोस्‍टन चेज (नाबाद 98 ) और कप्‍तान जेसन होल्‍डर (52) के अर्धशतकों की मदद से पहले दिन अपना स्‍कोर 300 रन के करीब पहुंचा लिया था. पहले दिन स्‍टंप्‍स के समय वेस्‍टइंडीज की पहली पारी का स्‍कोर 95 ओवर में 7 विकेट पर 295 रन था. रोस्‍टन चेज 98 और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर क्रीज पर थे. इससे पहले वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम पर टॉस जीता और बल्‍लेबाजी का फैसला किया. एक समय वेस्‍टइंडीज की आधी टीम 113 रन पर पेवेलियन लौट गई थी. इस समय ऐसा लगा कि पहले टेस्‍ट की तरह मेहमान टीम 200 रन के अंदर ढेर हो जाएगी, लेकिन रोस्‍टन चेज ने पहले शेन डोवरिच (30) और फिर जेसन होल्‍डर (52)के साथ उपयोगी साझेदारी करके स्थिति को संभाल लिया. उन्‍होंने डोवरिच के साथ 69 और होल्‍डर के साथ 104 रन जोड़े. भारत के लिए कुलदीप यादव और उमेश यादव ने अब तक तीन-तीन विकेट लिए हैं. दो टेस्‍ट की सीरीज का पहला मैच पारी के अंतर से जीतकर भारतीय टीम इस समय 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

No comments:

Post a Comment

Pages