मोहाली को मिला दिवाली का महा वोनेस जल कर खाक हुई पूरी फनीचर की मार्किट - Find Any Thing

RECENT

Sunday, October 21, 2018

मोहाली को मिला दिवाली का महा वोनेस जल कर खाक हुई पूरी फनीचर की मार्किट

दिवाली से ठीक पहले मोहाली में रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आग लगने से पूरी की पूरी फर्नीचर मार्केट जलकर खाक हो गई
यह मार्केट लखनौर रोड पर बनी थी, पर आग लगने से इसमें पड़ा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की खबर मिलते ही चंडीगढ़

और डेराबस्सी की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। आग लगने के कारणों का
अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं मौके पर हालातों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पहुंचे

No comments:

Post a Comment

Pages