अपने ही नाबालिग बच्चों को खाने में कोका कोला पिलाता रहा पिता, हुई तीन महीने की सजा - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

अपने ही नाबालिग बच्चों को खाने में कोका कोला पिलाता रहा पिता, हुई तीन महीने की सजा

अपने बच्चों को कई दिनों तक खाने में कोका-कोला पिलाने पर एक पिता को जेल हुई है। पिता पर आरोप है कि उसने अपने तीन और चार वर्षीय नाबालिग बेटों को खाने में कोका-कोला पिलाई। पिता को इस जुर्म में तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया है। वहीं बच्चों को संरक्षण में लिया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है।
फ्रांस में एक पिता को बच्चों को कोका-कोला और केक पर जिंदा रखने के लिए जेल भेजा गया है। फ्रेंच विक्टिम 87 के प्रतिनिधित्व कैरोल पैपों ने बताया कि आरोपी पितान न लिख सकता था और न ही पढ़ सकता था। उसने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और वेलफेयर के सारे पैसे शराब में उड़ा दिए।
उन्होंने बताया कि वेलफेयर के सारे पैसे उड़ाने के बाद परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा था। उनके पास केवल कोका-कोला पीने के लिए थी। डिप्टी पब्लिक प्रॉज्यिक्यूटर ब्रूनो रॉबिनेट ने बताया कि उसके फ्लैट में कुछ भी नहीं था। न वहां फ्रिज था न तमीज का बिस्तर। न बच्चों के लिए खिलौने थे। पिता अपने बच्चों को केक और कोक खिला रहा था। पत्नी और बच्चों से मारपीट करने वाले इस पिता को तीन महीने के लिए जेल भेजा गया है।
बच्चों को संरक्षण में लेकर उनका ध्यान रखा जा रहा है और खाने को सब्जी-मीट दिया जा रहा है। कोक पीने के कारण बड़े बेटे के 7 दातों को सड़ने के बाद निकाला गया।

No comments:

Post a Comment

Pages