पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे करीब पहुंचने वाला अंतरिक्षयान - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे करीब पहुंचने वाला अंतरिक्षयान

13 अगस्त 2018 को नासा द्वारा लांच किया गया अंतरिक्षयान पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे पास पहुंचने वाला यान बन गया है। नासा ने इस उपलब्धि को ट्वीट करते हुए कहा हम सूर्य को छूने के और पास पहुंच गए हैं
सूर्य की सतह के 26.55 मिलियन मील के भीतर गुजरने के साथ पार्कर सोलर प्रोब सूर्य के सबसे पास जाने वाला अंतरिक्षयान बन गया

सात साल तक करेगा सूर्य का अध्ययन
पार्कर सोलर प्रोब सात साल तक सूरज का चक्कर लगाते हुए सूर्य का अध्ययन करेगा। यह यान सूर्य की बाह्य परत कोरोना के पास रहेगा
बता दें कि कोरोना कातापमान दी 10 लाख डिग्री सेल्सियस होता है। नासा के इस अभियान का उद्देश्य कोरोना के पृथ्वी की सतह पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करना है

No comments:

Post a Comment

Pages