योगी सरकार की पहल- यूपी के स्कूलों में होगी रामलीला, बच्चों को मिलेगी ट्रेनिंग - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 12, 2018

योगी सरकार की पहल- यूपी के स्कूलों में होगी रामलीला, बच्चों को मिलेगी ट्रेनिंग

अयोध्या में पिछले साल शानदार दिवाली मनाने के बाद अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामलीलाओं को भव्य रूप देगी. स्कूलों में भी रामलीला कराएगी.
                                                 
अयोध्या में पिछले साल शानदार दिवाली मनाने के बाद अब यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार रामलीलाओं को भव्य रूप देगी. स्कूलों में भी रामलीला कराएगी. रामचरित्र मानस गायन की ट्रेनिग भी मिलेगी. यही नहीं सरकार रामलीला मैदानो को अवैध कब्जे के चंगुल से मुक्त कराते हुए चारदीवारी भी बनवाएगी. सरकार छात्रों को रामलीला दिखाने विदेश भी भेजेगी. हालांकि, विपक्ष कह रहा है कि सरकार की नजर भगवान राम के बहाने वोट पर है.पिछली पर दीवाली के मौके पर अयोध्या रोशनी में नहाई थी. सरयू तीरे लाखों दिए जलाए गए और मंदिरों पर रंगबिरंगी रोशनी डाली गई थी. अयोध्या में राममंदिर मुद्दे को गरमाने वाली बीजेपी की ओर से पिछले साल दीवाली मनाने का आयोजन चर्चा में रहा था. वैसे लखनऊ रामलीला के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब का भी गवाह रहा है. के ऐशबाग इलाके में लखनऊ के नवाब असफुद्दौला ने रामलीला करने के लिए साढ़े छह एकड़ जमीन तोहफे में दी थी. नवाब खुद रामलीला देखने आते थे. प्रधानमंत्र मोदी भी दशहरा के मौके पर एक बार यहां आ चुके हैं. उधर, विपक्ष का आरोप है कि रामकाज के बहाने बीजेपी राजकाज करना चाहती है.उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा- रामलीला के माध्यम से ही मर्यादा की स्थापना, गुणों का विकास और समाज से प्रदूषण दूर करना संभव है.रामलीलाओं का आयोजन परंपरागत तरीके से सैकड़ों वर्षों से होता आया है. सरकार स्कूलों में रामलीला शुरू करने, रामचरित मानस गायन की ट्रेनिंग, रामलीलाल करने वाले देशों में छात्रों के पर्यटन, यूपी में विदेशी कलाकारों से रामलीला कराने, रामलीला मैदान से अतिक्रमण हटाने आदि कार्य करेगी.

No comments:

Post a Comment

Pages