चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ठोका शतक, प्रशंषको में ख़ुशी की लहर - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

चौथे वनडे में रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ ठोका शतक, प्रशंषको में ख़ुशी की लहर

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच चौथे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक ठोक दिया। रोहित का ये 21वां वनडे शतक रहा, लेकिन एक मामले में ये शतक रोहित के लिए काफी स्पेशल रहा। इस सीरीज़ में टीम इंडिया के हिटमैन का ये दूसरी सेंचुरी रही। रोहित ने गुवाहाटी में भी नाबाद 152 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी। ब्रेबॉन में लगाया गया रोहित का ये सैंकड़ा खास रहा क्योंकि इस मैदान पर उनका ये पहला इंटरनेशनल शतक रहा और इस मैच में उन्होंने और शिखर धवन ने मिलकर सचिन और सहवाग के एक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 21वां शतक जड़ने के लिए 98 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 01 गगनचुंबी छक्का भी निकला। इस मैच में रोहित ने पहले धवन के साथ मिलकर 71 रन जोड़े और फिर धवन के आउट होने के बाद उन्होंने कोहली के साथ भी 30 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित और रायुडू मिलकर भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। इन दोनों के बीच भी 50 से ज़्यादा रन की साझेदारी हो चुकी है।
रोहित-धवन ने तोड़ा सचिन सहवाग का रिकॉर्ड
इस मैच में रोहित और शिखर धवन ने भारत को अच्छी शुरुआत देते हुए 71 रन की साझेदारी की। ये इस सीरीज़ में इन दोनों भारतीय ओपनर्स द्वारा सबसे अच्छी पार्टनरशिप भी रही। इस मैच में रोहित और धवन ने मिलकर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बतौर ओपनर बनाए गए रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages