जबरजस्त ऑफर 597 रुपये में करे 5 महीने तक अनलिमिटेड बातें - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

जबरजस्त ऑफर 597 रुपये में करे 5 महीने तक अनलिमिटेड बातें

वोडाफोन ने ज़्यादा डेटा वाला नया प्‍लान पेश किया है. कंपनी ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 597 रुपये का प्लान उतारा है, जिसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है. 


इस प्लान में यूज़र्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी, और जो इस प्लान की सबसे खास बात है वह ये कि इसमें 10GB डेटा दिया जा रहा है. बता दें कि स्मार्टफोन यूज़र के लिए इस प्लान की वैधता 112 दिनों की है. वहीं, फीचर फोन यूज़र इस प्लान को 168 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे.
टेलीकॉम टाक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इससे पहले एयरटेल ने भी 597 रुपये का प्लान पेश किया गया है, जिसकी वैलिडिटी 168 दिनों की है. वोडाफोन के बेनिफिट्स की अगर बात करें तो यहां यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल की सुविधा मिलेगी. हालांकि कंपनी ने रोजाना की कॉल को हर दिन 250 मिनट तक सीमित किया है, जिसका मतलब है कि वोडाफोन ग्राहक को हर दिन 4 घंटे और 10 मिनट का टॉकटाइम देगा. वहीं एयरटेल की बात करें तो इसके वॉयस कॉल वाले प्लान में कोई भी लिमिटेशन नहीं है.

No comments:

Post a Comment

Pages