YSR कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एयरपोर्ट पर चाकू से हमला, सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

YSR कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर एयरपोर्ट पर चाकू से हमला, सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश

वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगनमोहन रेड्डी पर विशाखापत्तनम एयरपोर्ट पर एक हमलावर ने जगन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, हालांकि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है. नुकीला हथियार जगन के बाजू में लगा, जिसके बाद वह जख्मी हो गए.
जगनमोहन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि जगन विशाखापत्तनम से हैदराबाद जाने के लिए फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे, तभी एक शख्स उनके करीब आ गया और उसने नुकीले हथियार से जगन पर हमला कर दिया.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने इसे कायराना हमला करार देते हुए मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव के जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए हैं. प्रभु ने कहा कि जांच के बाद दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री एन सी राजप्पा ने बताया कि हमलावर को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
कौन हैं जगनमोहन रेड्डी
जगनमोहन रेड्डी वाई एस राजशेखर रेड्डी के बेटे हैं. उनके पिता 2004 से 2009 तक मुख्यमंत्री रहे. मुख्यमंत्री रहते ही उनकी हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. उनके बेटे जगन मोहन ने आगे चलकर कांग्रेस से अलग होकर वाईएसआर कांग्रेस के नाम से अपनी पार्टी बना ली. वाईएसआर कांग्रेस ही अब आंध्र में मुख्य विपक्षी पार्टी है. वह फिलहाल पार्टी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
हिरासत में लिए गए हमलावर का नाम जे श्रीनिवास है और वो एयरपोर्ट की एक कैंटीन में काम करता है. उसका कहना है कि वह जगन का बड़ा प्रशंसक है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता था. हालांकि सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उसने दो इंच लंबा नुकीला हथियार ले रखा था. श्रीनिवास जिस कैंटीन में काम करता है वह टीडीपी नेता हर्षवर्धन की है. वाईएसआर कांग्रेस ने प्रथम दृष्टया इस हमले के पीछे टीडीपी का हाथ बताया है.
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हमले की निंद करते हुए उड्डयन मंत्री से जवाब मांगा है, साथ ही उन्होंने एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े करते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है.

No comments:

Post a Comment

Pages