उत्तराखंड में भूकंप के लगे झटके, रिक्टर स्कैल पर 5 रही भूकंप के झटके की तीव्रता - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

उत्तराखंड में भूकंप के लगे झटके, रिक्टर स्कैल पर 5 रही भूकंप के झटके की तीव्रता

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार रिक्टर स्कैल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गई है। हालांकि, अब तक इसकी वजह से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र भारत नेपाल सीमा पर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह झटके रविवार दिन में 12.37 बजे महसूस हुए जिसके बाद डरे हुए लोग अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग और गंगोलीहाट तहसीलों को छोड़कर पिथौरागढ़, डीडीहाट, मुनस्यारी ओर धारचूला में भूकंप का झटका आया। धारचूला में आठ मिनट बाद दूसरा झटका आया। भूकंप से अभी तक किसी तरह जे नुकसान की सूचना नही है। भूकंप के बाद आसमान में बादल घिरने लगे है।

No comments:

Post a Comment

Pages