तमिलनाडु में गाजा तूफान से 6 लोगों की मौत, लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 16, 2018

तमिलनाडु में गाजा तूफान से 6 लोगों की मौत, लोगो को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया

चक्रवाती तूफान गाजा तमिलनाडु के तट से टकरा गया है. शुक्रवार की रात 1 बजकर 40 मिनट पर इस तूफान ने तमिलनाडु के नागापट्ट‍िनम के करीब लैंडफॉल किया

लैंडफॉल के दौरान हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान गाजा नागपट्टनम और वेदारनियम के बीच पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम तटों को पार करता हुआ आगे बढ़ रहा है. ये तूफान पश्चिम की ओर आगे बढ़ेगा और फिर अगले 6 घंटों में धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगेगा. गाजा तूफान से कुड्डालोर में दो और थंजावुर में चार लोगों की मौत हो गई है.
जिन इलाकों से तूफान के गुजरने की आशका है वहां शुक्रवार को स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया गया है. राज्य सरकार ने जानकारी दी कि सुरक्षा के मद्देनजर 76,000 लोगों को उनके घरों से निकालकर रिलीफ सेंटरों में रखा गया है.
चक्रवात से जिन जिलों के प्रभावित होने की संभावना है वहां पर फिलहाल जोरदार बारिश हो रही है. नागपट्टनम जिले में अब तक 1313 लोगों को राहत केंद्रों में भेजा गया और निचले इलाके में रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

Pages