अक्षय रजनीकांत की फिल्म 2.o तोड़ सकती है पिछले कई रिकॉर्ड - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

अक्षय रजनीकांत की फिल्म 2.o तोड़ सकती है पिछले कई रिकॉर्ड

रजनीकांत और अक्षय कुमार की साइंस फिक्शन फिल्म 2.0 फाइनली आज रीलीज़ हो रही है. ये फिल्म दुनियाभर में 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. 

एडवांस बुकिंग को इतना शानदार रिस्पॉन्स मिला है कि उम्मीदें आसमान छू रही हैं. फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स पर लोगों का कहना कि ये फिल्म पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
सबसे पहले 2.0 की तुलना हाल ही में रिलीज हुई मच अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' से करते हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग हुई थी. ठग्स ने हिंदी में 52 करोड़ और दूसरी भाषाओं की कलेक्शन को मिलाकर कुल 70 करोड़ की ओपनिंग की थी. अब 2.0 में भी उतनी ही दमदार स्टार पावर है. साथ ही फिल्म तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. तो 'ठग्स' का रिकॉर्ड तो 2.0 आसानी से तोड़ सकती है.
2.0 तमिलनाडु की बिगेस्ट ओपनर बनने का भी दम रखती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्म 650 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिलहाल तमिलनाडु में बिगेस्ट ओपनर का खिताब थलापति विजय की फिल्म 'सरकार' के नाम है. सरकार दिवाली के करीब रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 31.6 करोड़ रुपये कमाए थे. 2.0 तमिलनाडु की बिगेस्ट ओपनर बनने का भी दम रखती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये फिल्म 650 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही है. फिलहाल तमिलनाडु में बिगेस्ट ओपनर का खिताब थलापति विजय की फिल्म 'सरकार' के नाम है. सरकार दिवाली के करीब रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 31.6 करोड़ रुपये कमाए थे.
2.0 अक्षय कुमार की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन सकती है. फिलहाल जबरदस्त डे-1 कलेक्शन का ताज 'गोल्ड' के सिर सजा है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी. उम्मीद है कि 2.0 का हिंदी वर्जन पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपये कमा लेगा. 2.0 अक्षय कुमार की शानदार ओपनिंग करने वाली फिल्म भी बन सकती है. फिलहाल जबरदस्त डे-1 कलेक्शन का ताज 'गोल्ड' के सिर सजा है. गोल्ड ने पहले दिन 25.25 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी. उम्मीद है कि 2.0 का हिंदी वर्जन पहले दिन 25 से 30 करोड़ रुपये कमा लेगा.
बाहुबली २ ने पहले दिन भारत में 152 करोड़ और दुनियाभर में 214 करोड़ रुपये की कलेक्शन की थी. विश्वभर में पहले दिन यानी की शानदार ओपनिंग का रिकॉर्ड फिलहाल प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' के नाम है. बाहुबली 2 ने पहले दिन भारत में 152 करोड़ और दुनियाभर में 214 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

No comments:

Post a Comment

Pages