चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा अमेरिका चीन ट्रेड वॉर में नहीं होगी किसी की भी जीत - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा अमेरिका चीन ट्रेड वॉर में नहीं होगी किसी की भी जीत

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर का कोई नतीजा नहीं निकलेगा। इसमें न तो चीन की जीत होगी और न ही अमेरिका की। 

पापुआ न्यू गिनी में एशिया प्रशांत सहयोग फोरम (एपेक) सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जिन देशों ने संरक्षणवाद का दामन थामा है, उनके हाथ असफलता ही लगी है। इतिहास गवाह है कि टकराव, फिर चाहे वह शीत युद्ध, आक्रामक युद्ध या व्यापार युद्ध के रूप में हो, इसमें किसी की जीत नहीं हुई है। वैश्विक सुशासन के लिए दुनिया को साझा नियमों की जरूरत है, जो स्वार्थी एजेंडे से परे हों।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने चीन पर पलटवार किया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिका तब तक नहीं बदलेगा, जब तक चीन अपने तरीकों में बदलाव नहीं लाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages