दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुआ मिर्च पाउडर से हमला, आरोपी गिरफ्तार - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 20, 2018

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हुआ मिर्च पाउडर से हमला, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्च पाउडर से हमला हुआ है. दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री के चेंबर के बाहर अरविंद केजरीवाल पर किसी अज्ञात शख्स ने मिर्च फेंकी है

सीएम केजरीवाल पर मिर्च फेंकने वाले का नाम अनिल कुमार है और वह नारायणा का रहने वाला है. आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.आम आदमी पार्टी का कहना है कि आरोपी ने बार-बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया है. इस दौरान उसने सीएम केजरीवाल का चश्मा भी तोड़ा. बताया जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल जब लंच के लिए जा रहे थे, उस वक्त उनके ऊपर यह हमला हुआ.
अरविंद केजरीवाल पर साल 2016 में अक्टूबर में राजस्‍थान के बीकानेर में स्‍याही फेंकी गयी थी. वे यहां आम आदमी पार्टी के एक स्‍थानीय नेता की शोक सभा में शामिल होने गए थे. इतना ही नहीं, जनवरी में एक महिला ने दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में केजरीवाल पर स्‍याही फेंकी थी.

No comments:

Post a Comment

Pages