आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की फिल्म बधाई हो की कमाई रुकने का नाम नहीं ले रही है। बधाई हो फिल्म अब तक 125 करोड़ रूपये से ज़्यदा की कमाई कर चुकी है
अमित रवीन्द्रनाथ शर्मा निर्देशित बधाई हो अपनी अनयूज्वल कहानी के चलते ही इतनी पसंद की जा रही है और साथ ही फिल्म में आयुष्मान ख़ुराना और उनकी माँ बनी नीना गुप्ता का काम भी जबरदस्त है। इस फिल्म को इस सोमवार को 70 लाख रूपये का कलेक्शन मिला है और अब कुल कमाई 125 करोड़ 80 लाख रूपये हो गई हैl 100 करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म ने अपने पांचवे वीकेंड में चार करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।बधाई हो को सात करोड़ 29 लाख रूपये से ओपनिंग मिली थी| चार दिन के पहले वीकेंड में 45 करोड़ छह लाख रूपये का कलेक्शन किया|पहले हफ़्ते में 66 करोड़ 10 लाख रूपये का कलेक्शन मिला|
दूसरे हफ़्ते में 28 करोड़ 15 लाख रूपये की कमाई हुई|
तीसरे हफ़्ते में फिल्म को 15 करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन मिला|
चौथे हफ़्ते 10 करोड़ 80 लाख रूपये मिले|
पांचवे वीकेंड में पांच करोड़ 70 लाख रूपये जोड़े|
बधाई हो ने 31 दिन में आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी के 124 करोड़ रूपये के लाइफ़ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। अब इस फिल्म की नज़र राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्त्री के कलेक्शन पर है जिसने 130 करोड़ रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया है।
बधाई हो एक फ़ैमिली कॉमेडी ड्रामा है और कहानी बिलकुल ही अलग, जिसमें अपनी शादी की राह देख रहे एक लड़के को ये पता चलता है कि उसके माँ-बाप फिर से पैरेंट बनने वाले हैं यानि मम्मी प्रेग्नेंट हैं। इसके बाद से बेटा अपनी माँ और बाप को इस बात के लिए गुनहगार मानने लगता है कि समाज में इस उम्र में बच्चा पैदा करने से उनकी इज्ज़त गिर गई है।
दंगल वाली सान्या मल्होत्रा आयुष्मान की लेडी लव हैं और गजराज राव ने पिता का रोल निभाया है। इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें सात करोड़ रूपये प्रचार के भी शामिल हैं। ये साल कमाई के मामले में बड़ा ही ग़जब का रहा है।

No comments:
Post a Comment