केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने एक बार फिर अलर्ट जारी कर दिया है| पंजाब में आतंकवादी बड़े हमले कर सकते हैं
पंजाब में सीमा पार से हथियारों की खेप आई है। इसका इस्तेमाल आने वाले दिनों में किया जा सकता है। इसके बाद बीएसएफ ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और गश्त तेज कर दी है|
गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर से सटी पाकिस्तान की सीमा काफी संवेदनशील है| पंजाब से सटे सांबा इलाके से भी हथियारों की खेप पंजाब में भेजी गई है। आईबी ने चेताया है कि अदलीवाल में पाकिस्तानी ग्रेनेड से हमला किया गया है|
जालंधर के सीटी ग्रुप के पकड़े गए छात्रों से एक ही एके-56 बरामद की गई है, जो अमृतसर से डिलीवर हुई थी। इस एके-56 के साथ ग्रेनेड और अन्य हथियार भी पंजाब आए हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी कर सकते हैं|
गुरदासपुर, अमृतसर और फिरोजपुर से सटी पाकिस्तान की सीमा काफी संवेदनशील है| पंजाब से सटे सांबा इलाके से भी हथियारों की खेप पंजाब में भेजी गई है। आईबी ने चेताया है कि अदलीवाल में पाकिस्तानी ग्रेनेड से हमला किया गया है|
जालंधर के सीटी ग्रुप के पकड़े गए छात्रों से एक ही एके-56 बरामद की गई है, जो अमृतसर से डिलीवर हुई थी। इस एके-56 के साथ ग्रेनेड और अन्य हथियार भी पंजाब आए हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी कर सकते हैं|

No comments:
Post a Comment