राजस्थान विधानसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं|
इसी कड़ी में गेम, कार्टून पात्र, लोक नृत्य और रेडियो का सहारा लेकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद जारी है। चुरू जिले के जिलाधिकारी और मुख्य रिटर्निंग अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए लोकप्रिय कार्टून पात्र छोटा भीम का सहारा ले रहे हैं|
अजमेर की कलेक्टर आरती डोगरा ने सांप सीढ़ी के खेल का रचनात्मक इस्तेमाल कर मतदाताओं को उनके वोट की अहमियत समझाने का बीड़ा उठाया है| चुनाव आयोग ने भी इस अभियान की प्रशंसा की है| हनुमानगढ़ के कलेक्टर दिनेश जैन वोटू नामक बतखनुमा कार्टून का इस्तेमाल लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कर रहे हैं|
प्रदेश में सभी 200 सीटों पर 7 दिसंबर को मतदान होना है| भाजपा जहां हर पांच साल बाद सरकार बदलने के सिलसिले को तोड़कर वापसी करना चाहती है, वहीं कांग्रेस सरकार के प्रति जनता के गुस्से को भुनाकर सत्ता पर काबिज होना चाहती है|

No comments:
Post a Comment