चीनी कंपनी शाओमी ने अपने 5 स्मार्टफोन्स किये सस्ते - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 16, 2018

चीनी कंपनी शाओमी ने अपने 5 स्मार्टफोन्स किये सस्ते

चीनी कंपनी शाओमी लगातार 5वीं तिमाही में भी भारतीय मार्केट में पहले नंबर पर है. शाओमी के कंट्री हेड मनु जैन ने इस मौके पर एक ट्वीट किया है. 

उन्होंने इस मौके को सेलेब्रेट करने के लिए कुछ स्मार्टफोन्स की कीमतें कम करने का ऐलान किया है.
ये पांच स्मार्टफोन्स हैं जिनकी कीमतें 1000 रुपये कम कर दी गई हैं
Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी की कीमत अब 13,999 रुपये है. इसके दूसरे वेरिएंट 6GB रैम और 64GB मेमोरी की कीमत 15,999 रुपये है.
Mi A2 आपको अब 18,999 रुपये में मिलेगा. इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल मोमरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट जिसमे 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट दी गई है इसकी कीमत अब 15,999 रुपये होगी.Redmi Y2 के 4GB रैम और 64GB की इंटरनल मेमोरी वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये होगी.
इन स्मार्टफोन की कीमतों में की गई कटौती लागू हो गई हैं और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नई कीमतें दिख रही हैं.
भारत में 22 नवंबर को शाओमी Redmi Note 6 Pro लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि इससे पहले इसे इंडोनेशिया और थाइलैंड में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के पास Redmi Note 5 Pro की कीमत कम करने की एक वजह ये भी है कि अब इसका अगला मॉडल लॉन्च किया जा रहा है. Redmi Note 6 Pro की खासियत की बात करें तो इस स्मार्टफोन में दो रियर और दो फ्रंट कैमरे दिए गए हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages