तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को है इस बात का अफसोस, भारत के लिए ज्‍यादा वनडे मैच नहीं खेल पाए - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 16, 2018

तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को है इस बात का अफसोस, भारत के लिए ज्‍यादा वनडे मैच नहीं खेल पाए

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ऑस्‍ट्रेलिया दौरे को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित करने वाले ईशांत ने कहा कि मैं इस दौरे में अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा.

ईशांत के लिए यह ‘अभी नहीं तो कभी नहीं' का मामला है. मौजूदा टेस्ट टीम में ईशांत 87 मैचों के साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह इससे पहले 2007-08, 2011-12 और 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. टीम इंडिया के सबसे अनुभवी गेंदबाज ईशांत ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि वे भारत के लिए ज्‍यादा वनडे मैच नहीं खेल पाए.
इंग्लैंड दौरे के बाद दो महीने में अपना पहला प्रतिस्पर्धी मैच खेलने के बाद ईशांत ने कहा, ‘‘मैं हमेशा अपना सब कुछ झोंक देता हूं क्योंकि जब आप देश के लिए खेल रहे होते हो तो आप दूसरे मौके के बारे में नहीं सोच सकते. मैं अभी 30 साल का हूं. मुझे नहीं पता कि मैं अगले दौरे के लिए टीम में रहूंगा कि नहीं क्योंकि तब मैं 34 साल का हो जाऊंगा. इस दौरे पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.'इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट में ईशांत ने 18 विकेट चटकाए थे.
भारत की ओर से 87 टेस्ट में 256 विकेट चटकाने वाले ईशांत शर्मा ने कहा, ‘मैं अब परिपक्व हूं और मुझे पता है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां लगाना है और कैसे परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी करनी है. जब आपकी उम्र बढ़ने लगती है तो शरीर को भी नुकसान पहुंचने लगता है. यह सब मानसिक स्थिति से जुड़ा है. अगर आप फिट हैं और आपकी मानसिक स्थिति अच्छी है तो आप कह सकते हैं कि आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.'टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली (73 मैच) से भी अधिक टेस्ट खेल चुके ईशांत का लक्ष्य अगली पंक्ति के तेज गेंदबाजों को इस तरह से मेंटर करना है कि वे भी कुछ वर्षों में अन्य तेज गेंदबाजों के साथ अपनी विशेषज्ञता साझा कर सकें. उन्होंने कहा, मैं अपना अनुभव साझा करता हूं, मेरे कहने का मतलब है कि मेरे पास जो भी अनुभव है उसे बांटता हूं. मैं क्षेत्ररक्षण सजा सकता हूं और उन्हें बता सकता हूं कि किसी निश्चित विकेट पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है.

No comments:

Post a Comment

Pages