स्टाइलिश लुक के साथ मिल रहा है Realme C1 का बेस्ट स्मार्टफोन,जानिए कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

स्टाइलिश लुक के साथ मिल रहा है Realme C1 का बेस्ट स्मार्टफोन,जानिए कितनी है कीमत

Realme C1 एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें महंगे फोन की खासियत है. उदाहरण के तौर पर इसमें iPhone X जैसा नॉच है, बेहतर डिस्प्ले है.

डुअल रियर कैमरा है और पावरफुल बैटरी है. इसके अलावा डिजाइन की बात करें तो देखने में भी ये स्मार्टफोन प्रीमियम लगता है. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है. आइए जानते हैं ऐसे कौन से फीचर्स और टेक्नोलॉजी हैं जो इस डिवाइस को इस सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन बनाते हैं.डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी
स्मार्टफोन की बॉडी मेटल और ग्लास फिनिश है.फोन मेटल फ्रेम पर बना है. इसमें दी गई इलेक्ट्रोप्लेटेड लेयर इसे मजबूत बनाता है. फोन की ग्रिप अच्छी है और होल्ड करने में आसान है. ये फोन स्टाइलिश भी है और देखने में प्रीमियम लगता है. इसमें स्क्रैच न लगे इसके लिए भी कंपनी ने ध्यान दिया है ताकि एक्सिटेंडल स्क्रैच से इसे बचाया जा सके. बिल्ड क्वॉलिटी सॉलिड है और इसे यूज करना आसान है. एक हाथ से यूज किया जा सकता है.
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है. ऐपल से इंस्पायर्ड नॉच भी है जो इसे देखने में अच्छा बनाता है. इस बजट में इतनी बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन मार्केट में फिलहाल नहीं हैं. बेजल कम है इसलिए इसमें फिल्म देखना और गेमिंग करना एक बेहतरीन अनुभव देता है.
परफॉर्मेंस
स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई पावरफुल बैटरी और बेहतरीन कैमरा है. यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है. PUBG मोबाइल काफी पॉपुलर हो रहा है और इस स्मार्टफोन में ये गेम खेला जा सकता है. इसमें 4,230mAh की बैटरी दी गई है जो इस सेग्मेंट के स्मार्टफोन में कम ही मिलती है.
कैमरा
कैमरा की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. एक लेंस 13 मेगापिक्सल का है, जबकि दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में दिए गए कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी फीचर दिया गया है और 296 रिकॉग्निशन प्वॉइंट्स हैं. इनमें जेंडर, ऐज, स्किन टाइप और कैरेक्टर की पहचान होती है जिसके लिए कंपनी ने AI एल्गोरिद्म यूज किया है. इस स्मार्टफोन से क्लिक की गईं तस्वीरें बेहतरीन होती हैं.
बैटरी बैकअप
इस स्मार्टफोन की बैटरी 44 घंटे तक फोन कॉल, 18 घंटे तक वाईफाई चलाते हुए म्यूजिक और 10 घंटे तक गेमिंग का बैकअप देती है. यह स्मार्टफोन बैकग्राउंड ऐप्लिकेशन्स को फ्रीज करके पावर सेविंग मोड देता है और क्विक ऐप फ्रीजिंग से पावर की खपत को भी कम करता है.
निष्कर्ष
फीचर्स, डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस को मिला दें तो यह स्मार्टफोन इस सेग्मेंट का बेस्ट है. यह स्मार्टफोन पावर और स्टाइल का बेहतरीन नमूना है.

No comments:

Post a Comment

Pages