जानिए कितनी कीमत का है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

जानिए कितनी कीमत का है मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का कार्ड

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं.  3 लाख के इस कार्ड पर सोने की कढ़ाई की गयी है. 


मुकेश अंबानी अपनी बेटी की शादी के निमंत्रण का कार्ड लेकर मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे थे. जब बात देश के सबसे बड़े उद्योगपति के घर की शादी की हो तो फिर ये तो तय है कि इस शादी की हर बात अपने आप में स्पेशल होगी. इस वक्त मीडिया में 12 दिसंबर को होने वाली इस शादी के कार्ड को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.
इस ग्रेट ग्रैंड शादी के निमंत्रण कार्ड की कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. अंबानी परिवार का यह इनविटेशन आम कार्ड के जैसा नहीं है. ये बॉक्स जैसा है, जिसे खोलने पर आपको 'IA' लिखा हुआ दिखता है, जिसका मतलब है ईशा-आनंद. मेन बॉक्स को जैसे ही खोला जाता है उसमें एक डायरी मिलती है. इस डायरी में शादी का निमंत्रण दिया गया है, साथ ही शादी से जुड़ी हुई तमाम जानकारियां भी हैं. इस डायरी के चौथे पन्ने पर एक लेटर है जिसे ईशा और आनंद ने लिखा है.

No comments:

Post a Comment

Pages