हर महीने 35 रुपये से कम खर्च काने पर बंद हो जायगा मोबाइल कनेक्शन,जाने क्या है मामला - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

हर महीने 35 रुपये से कम खर्च काने पर बंद हो जायगा मोबाइल कनेक्शन,जाने क्या है मामला

वोडाफोन आइडिया और एयरटेल द्वारा प्रति व्यक्ति औसत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बंद करने का निर्णय लिया है| 

ऐसे लोग जो हर महीने नेटवर्क पर 35 रुपये से कम खर्च करते हैं, उनका मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है| यदि ऐसा हुआ तो इन कंपनियों के करीब 20 करोड़ 2जी उपभोक्ताओं का मोबाइल कनेक्शन बंद किया जा सकता है| एयरटेल के करीब 10 करोड़ उपभोक्ता इस दायरे में आ रहे हैं तो वहीं वोडाफोन आइडिया के करीब 15 करोड़ उपभोक्ताओं का कनेक्शन बंद हो सकता है|
भारती एयरटेल ने 35 रुपये से शुरू होने वाले सात प्लान बाजार में उतारे हैं वहीं, वोडाफोन ने इस तरह के पांच प्लान जारी किए हैं| भारती एयरटेल के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल वित्तल ने कहा, 'वायरलेस में हमारे करीब 330 मिलियन उपभोक्ता हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages