2019 के आम चुनाव में फिर बन सकती है मोदी सरकार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

2019 के आम चुनाव में फिर बन सकती है मोदी सरकार

2019 के आम चुनाव में फिर बन सकती है |मोदी सरकार सीएलएसए के क्रिस वुड्स ने ये बातें कही है कि अगले साल भारत की ओवरवेट रेंटिग बढ़ाई जा सकती है|


क्रिस वुड अपने साप्ताहिक न्यूजलेटर ‘ग्रीड एंड फियर’ के लिए भी जाने जाते हैं| सीएलएसए की 21वीं इंडिया इन्वेस्टर कॉन्फ्रेंस में उन्होंने मोदी सरकार को 10 में से आठ नंबर दिए|
मोदी ने किए कई बड़े सुधार- हॉन्गकॉन्ग की वित्तीय सेवा कंपनी सीएलएसए के एमडी एवं इक्विटी स्ट्रैटिजिस्ट क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि नोटबंदी बेहद साहसिक कदम था, बेहद बहादुरी भरा| बैंकरप्ट्सी कोड भी बड़ी बात है| यह बहुत बड़ा सुधार है. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी भी कर दी, हालांकि उन्होंने माना कि पार्टी को थोड़ा कम बहुमत हासिल होगा|
भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए चिंता- उन्होंने कहा कि आईएलएंडएफएस संकट बड़ी समस्या है| कुछ बैंकों की दिक्कतों ने साबित किया कि वह घरेलू शेयर बाजार के लिए दोगुनी समस्या से कम नहीं है| इसके अलावा भारतीय अर्थव्यवस्था डॉलर का मज़बूता होना है| हालांकि, कच्चे तेल के गिरने से रुपये में मज़बूती लौटी है|

No comments:

Post a Comment

Pages