13वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मोदी आज अर्जेंटीना जायंगे,ट्रंप और आबे के साथ करेंगे मीटिंग - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 28, 2018

13वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए मोदी आज अर्जेंटीना जायंगे,ट्रंप और आबे के साथ करेंगे मीटिंग

ब्यूनस आयर्स में आयोजित होने वाले 13वें जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होगी.जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भी होंगे.

मेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्यूनस आयर्स में जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो आबे से मिलेंगे, जो भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक त्रिपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि वह वहां दुनिया के नेताओं से आने वाले दशक की नई एवं आगामी चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर चर्चा करेंगे.
रवाना होने से पहले जारी किए गए एक बयान में मोदी ने कहा कि 10 साल के अपने अस्तित्व में जी-20 स्थिर एवं सतत वैश्विक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा यह लक्ष्य विकासशील देशों और भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए खास महत्त्व रखता है जो आज विश्व में सबसे तेजी से बढ़ रही विशाल अर्थव्यवस्था है.
मोदी ने कहा कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि एवं समृद्धि में देश का योगदान निष्पक्ष एवं सतत विकास के लिए सर्वसम्मति बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. उन्होंने कहा मेरी इच्छा अन्य जी-20 देशों के नेताओं से मिलने की है ताकि 10 साल पहले अस्तित्व में आए जी-20 के कार्य की समीक्षा की जा सके और आने वाले दशक की नई एवं निकट आ रही चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं साधन ढूंढने का प्रयास करेंगे.
प्रधानमंत्री ने बताया कि सदस्य देश वैश्विक अर्थव्यवस्था एवं व्यापार की स्थिति, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय एवं कर प्रणालियों, कार्य का भविष्य, महिला सशक्तिकरण, और सतत विकास के कार्य पर चर्चा करेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages