आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के पोते के पास 2.99 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनके पोते नारा देवांश के पास 18.71 करोड़ की संपत्ति है.
नायडू के बेटे और राज्य सूचना तकनीक मंत्री नारा लोकेश ने परिवार की कुल संपत्ति की घोषणा की . पिछले साल नारा की संपत्ति करीब छह करोड़ बढ़कर 15.21 करोड़ से 21.40 करोड़ हो गई.
नायडू की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 46 लाख बढ़ी जबकि उन पर उधार का बोझ 5.64 करोड़ से घटकर 5.31 करोड़ हो गया. यह उधारी हाउस लोन की है.
लोकेश की पत्नी ब्रह्माणी की संपत्ति 15.01 करोड़ से घटकर 7.72 करोड़ रह गई है. हालांकि उनके पुत्र देवांश की संपत्ति बढ़कर 18.71 करोड़ हो गई है .
नायडू की संपत्ति पिछले साल की तुलना में 46 लाख बढ़ी जबकि उन पर उधार का बोझ 5.64 करोड़ से घटकर 5.31 करोड़ हो गया. यह उधारी हाउस लोन की है.
लोकेश की पत्नी ब्रह्माणी की संपत्ति 15.01 करोड़ से घटकर 7.72 करोड़ रह गई है. हालांकि उनके पुत्र देवांश की संपत्ति बढ़कर 18.71 करोड़ हो गई है .

No comments:
Post a Comment