प्रीति जिंटा पहुंची बिग बॉस के घर अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

प्रीति जिंटा पहुंची बिग बॉस के घर अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने

प्रीति जिंटा पहुंची बिग बॉस के घर अपनी फिल्म भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने. सुपरस्टार सलमान खान हर वीकएंड 'बिग बॉस 12 के जरिए टेलीविजन के दर्शकों से रूबरू होकर उनका जमकर मनोरंजन करते हैं. 


सलमान खान अकेले नहीं बल्कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ नजर आए. दोनों की केमिस्ट्री खूब जमी और ये एक-दूसरे के साथ मजेदार गेम खेलते देखे गए. गेम के मुताबिक, प्रीति जिंटा ने एक गाने के डांस स्टेप दिए, जिसे सलमान खान को पहचानना था. अपने ही अंदाज में अदाएं दिखाते हुए प्रीति ने स्टेप दिखाए, लेकिन सलमान इसे पहचान नहीं पाए. प्रीति के टेस्ट में सलमान फेल हुए. हालांकि, बाद में उन्होंने गाना पहचान ही लिया, जो प्रीति की फिल्म 'मिशन कश्मीर' का था.
प्रीति के सवालों के बाद सलमान खान ने भी उनका टेस्ट लिया, लेकिन इसमें प्रीति पास हो गईं. न सिर्फ सलमान बल्कि प्रीति जिंटा ने 'बिग बॉस' के घर के अंदर कैद कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की और उनके साथ टास्क भी किया. बता दें, प्रीति यहां अपनी फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट को प्रमोट करने पहुंची थीं, जो 23 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में सनी देओल 'डॉन भैयाजी' की भूमिका निभा रहे हैं. सनी देओल के साथ प्रीति जिंटा और अमीषा पटेल आएंगी.

No comments:

Post a Comment

Pages