शादी में रणवीर स‍िंह बारात लेकर कुछ ख़ास अंदाज में करेंगे एंट्री - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

शादी में रणवीर स‍िंह बारात लेकर कुछ ख़ास अंदाज में करेंगे एंट्री

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को शादी करेंगे. शादी के लिए कपल इन द‍िनों इटली में मौजूद है. शादी में रणवीर स‍िंह बारात लेकर कुछ ख़ास अंदाज में करेंगे एंट्री और उनकी शादी की खास तैयार‍ियां इस वक्त जोरों पर है.

रणवीर स‍िंह की एंट्री बारात में जबरदस्त तरीके से होगी. वो किसी कार और घोड़ी पर बैठकर नहीं आएंगे. रणवीर अपने अनोखे अंदाज में seaplane से एंट्री करेंगे.इस प्लेन में 14 लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है, इस ह‍िसाब से रणवीर के साथ उनके पर‍िवार के करीबी इस प्लेन से वेन्यू तक खास अंदाज में आएंगे.रणवीर की शादी में खास 14 मेहमानों के अलावा बाकी बचे गेस्ट लग्जरी यॉट में आएंगे. शादी के इवेंट में कलर कॉम्ब‍िनेशन का खास ख्याल रखा गया है. मेहमानों के लिए 2 यॉट की बुकिंग की गई है.दीपिका की शादी में दो सेरेमनी होंगी. पहली कोंकणी रिवाजों के मुताबिक और दूसरी सिंधी रिवाजों के मुताबिक. क्योंकि रणवीर सिंधी हैं इसलिए यह शादी दो अलग-अलग रीति रिवाजों से हो रही है.
बात गेटअप की है तो कोंकणी रीति रिवाजों से होने वाली शादी में दीपिका के साड़ी और सोने के आकर्षक आभूषण पहनने की खबरें हैं. बात करें सिंधी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी की तो इस शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी. इस लहंगेa का रंग गुलाबी और पर्पल बताया जा रहा है जिसके साथ वह रीगल जड़ाऊ नेक्लेस पहनेंगी. इवेंट में सेलफोन्स लाने की अनुमति नहीं होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages