ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी की जगह ऋषभ पंत को शामिल किया गया है| भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले विदेशी दौरे पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
मुकाबला शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी वहां पर मस्ती भी कर रहे हैं। जी हां, आपको बता दें कि इससे जुड़ी एक तस्वीर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ ऋषभ पंत भी दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली ने अपनी पोस्ट में पंत को चैंपियन बताया है। अपनी और पंत की तस्वीर शेयर करते हुए कोहली ने लिखा, 'फिर से ऑस्ट्रेलिया में हैं। अगले कुछ हफ्ते इस चैंपियन के साथ।
इस सीरीज में भारत 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगा। विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद जीत के मंसूबे के साथ मैदान में उतरेंगे।
इस सीरीज में भारत 3 टी20, 4 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलेगा। विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, खलील अहमद जीत के मंसूबे के साथ मैदान में उतरेंगे।

No comments:
Post a Comment