रोहित शर्मा इन रिकॉर्ड को तोड़ बन सकते है टी-20 के बादशाह - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

रोहित शर्मा इन रिकॉर्ड को तोड़ बन सकते है टी-20 के बादशाह

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी जबरजस्त फॉर्म में हैं. वो अपने सामने जो भी रिकॉर्ड आ रहे हैं वो तोड़ते जा रहे हैं वहीं रोहित शर्मा के लिए भी साल 2018 बेहतरीन रहा. 

शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप शो के बाद 'हिटमैन' ने शानदार प्रदर्शन किया और अब रिकॉर्ड को तोड़ने जा रहे हैं. वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं. आज से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज है. जिसमें टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर हैं. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की नजरें खास रिकॉर्ड को तोड़ने पर भी होगी. विराट कोहली को जब निदहास ट्रॉफी, एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में रेस्ट दिया गया तो रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी की और भारत को चैम्पियन बनाया. अब रोहित शर्मा की नजरें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 मैच पर है.
रोहित शर्मा को वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी जबरजस्त बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. जो उनको स्पेशल बनाती है. इसलिए उनको हिटमैन कहा जाता है. 80 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा 96 छक्के जड़ चुके हैं. ऐसे में वो इस सीरीज में 4 छक्के जड़कर 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं.रोहित शर्मा ने इस साल टी-20 में 560 रन जड़े हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. 2016 में उन्होंने 641 रन जड़े थे. विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 81 रन की जरूरत है.
रोहित शर्मा ने टी-20 में कई ऐसी पारियां खेली हैं. रोहित शर्मा ने अब तक टी-20 में 2,203 रन बनाए हैं. उनके आगे सिर्फ एक ही खिलाड़ी है, वो हैं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल, जिन्होंने 2,271 रन बनाए हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages