आज से बंद हो सकती है SBI बैंक की कई सर्विसेज - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 30, 2018

आज से बंद हो सकती है SBI बैंक की कई सर्विसेज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 30 नवंबर से बैंक अपनी कई सर्विसेज बंद और बदलने वाला है.
  जानें इन सर्विसेज के बारे में
1. बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर के बाद आपकी इंटरनेट बैंक‍िंग बंद हो सकती है. एसबीआई ने अपनी आध‍िकारिक वेबसाइट onlinesbi.com पर इसकी जानकारी दी है. इसके मुताबिक अगर आप अभी एसबीआई इंटरनेट बैंक‍िंग का इस्तेमाल करते हैं. लेक‍िन आप ने अभी तक अपना मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर नहीं किया है.
2. सरकारी बैंक एसबीआई ने ग्राहकों के पर्सनल लोन और पेंशन लोन पर खत्म की गई प्रोसेसिंग फीस का फायदा उठाने का आज आखिरी दिन है. बैंक ने 30 नवंबर तक पेंशन लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया था. इसका मतलब साफ है कि अब ग्राहकों को पेंशन लोन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा. आपको बता दें कि बैंक कोई भी लोन देने से पहले प्रोसेसिंग फीस वसूलता है. पिछले हफ्ते SBI ने पर्सनल लोन की प्रोसेसिंग फीस भी 30 नवंबर तक जीरो कर दी है.
3. अगर आपका SBI में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए जाननी बहुत जरूरी है. क्योंकि अगले 3 दिन में SBI अपने इस मोबाइल वॉलेट को बंद करने जा रहा है. अगर आपने SBI के इस मोबाइल वॉलेट में पैसे जमा किए हैं तो जल्द निकाल लें. एसबीआई इसके बारे में अपने ग्राहकों को पहले भी जानकारी दे चुका है. बैंक का कहना है कि वह मोबाइल वॉलेट को बंद कर रहा है. एसबीआई (SBI) अपना एक खास मोबाइल वॉलेट SBI Buddy को बंद करने वाला है. अभी तक साफ नहीं है कि जिन खातों में बैलेंस है, बैंक उन्हें कब बंद करेगा.
4. Digital Life Certificate SBI Alert: अगर आप रिटायर्ड हैं और SBI से पेंशन लेते हैं तो अलर्ट हो जाएं. SBI पेंशनर्स को 30 नवंबर 2018 तक अपना लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा कर देना है. तभी वे आगे अपनी पेंशन ले सकेंगे. बता दें कि सभी पेंशनर्स को पेंशन लेना जारी रखने के लिए हर साल नवंबर में बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है.लाइफ सर्टिफिकेट पेंशनर के जीवित होने का सबूत होता है. लाइफ सर्टिफिकेट को पेंशनर अपने पेंशन अकाउंट वाली SBI ब्रांच में जाकर फिजिकली या फिर निकटतम SBI ब्रांच, CSC या फिर किसी सरकारी आॅफिस में डिजिटली जमा कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages