कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहन करते दिखे प्रचार - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहन करते दिखे प्रचार

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के नेता हर तरीका अपना रहे है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनाव प्रचार में अलग-अलग रंग में नजर आ रहे हैं.

सिंधिया गले में नींबू मिर्च की माला पहने हुए मंहगाई को मुद्दा बनाकर शिवराज सरकार पर तंज कस रहे हैं. एक जनसभा में नींबू मिर्च की माला पहन कर पहुंचे सिंधिया को देखकर लोग अचरज पड़ गए. जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वो संकल्पित हैं और माला उनके गले में है लेकिन मिर्ची शिवराज सिंह चौहान को लग रही है.
गले में नींबू मिर्च की माला पहने सिंधिया जब भी कृषि बाहुल्य इलाकों में जा रहे हैं तब वो अपने भाषणों में फसलों और सब्जियों को ख़ास तवज्जो दे रहे हैं. प्रचार के दौरान पटेरा में उन्होंने प्रदेश में हुए प्याज घोटाले का जिक्र करते हुए कहा, "यहां के लोग प्याज को बचा कर रखें और 28 तारीख को प्याज का इस्तेमाल करके शिवराज सिंह को हटाएं." बीते कुछ महीनों से सिंधिया अलग अलग रंग में दिख रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages