शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या वह पुणे से अगला लोकसभा चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे तो उनका बस यह जवाब था, ‘‘अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे.
शरद पवार ने जब यहां एक कॉलेज में पढ़ने के दौरान लगातार चार साल चुनाव जीतने समेत पुणे से अपने लंबे जुड़ाव की चर्चा की.
राकांपा प्रमुख ने कहा, शायद, कॉलेज में लड़े गये और जीते गये चुनाव संसद और विधानसभा में चुनावी राजनीति के मेरे 52 साल की बुनियाद थे.’’ शरद पवार और त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल का यहां रविवार को पुणे एकेकाली’’ नामक एक कॉफी-टेबल बुक के विमोचन के मौके पर सुधीर गाडगिल साक्षात्कार ले रहे थे.महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर पर य बुक आधारित है. इस पर गाडगिल ने पूछा कि क्या वह पुणे से अगले साल आम चुनाव लड़ने पर विचार करेंगे जहां से उनका लंबा जुड़ाव रहा है. तो उनका जवाब था. अब चुनाव नहीं.

No comments:
Post a Comment