रोहित शर्मा एंड कंपनी ने रविवार की रात चेन्नई के चेपक स्टेडियम में नाटकीय और रोमांचक बन गुए मुकाबले में मेहमान वेस्टइंडीज को तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में छह विकेट से हराने के साथ ही सीरीज 3-0 से जीत ली.
शिखर धवन ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच भी रहे. तीसरे मैच में धवन ने आक्रमण और समझदारी भरी बल्लेबाजी का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपनी टीम को मैच के साथ सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. धवन ने 62 गेंद खेलीं और 10 चौके व 2 छक्के लगाए. मैन ऑफ द मैच धवन बहुत ही खुश थे. लेकिन जब मैच के एक घंटे बाद उन्हें एक बात का पता, चला तो यह उन्हें बहुत ही मलाल दे गिया.टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच में बल्लेबाजों में दो भारतीय हैं. ये दोनों विध्वंसक रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं. धवन ने इस साल 15 मैचों में 572 रन बनाए, तो रोहित शर्मा 16 मैचों में 560 रन बनाकर चौथे नंबर पर रहे. निश्चित ही, यह टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे को बताने के लिए काफी है, लेकिन उपलब्धि के बावजूद यह धवन को मलाल दे गई.क्रिकेट पंडित धोनी को टी-20 टीम से ड्रॉप किए जाने को कैसे देख रहे हैं. दरअसल धवन सिर्फ पांच रन से साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए. यह गौरव हासिल किया पाकिस्तान के फखर जमां ने. फखर ने 17 मैचों में 576 रन बनाए. पाकिस्तान के ही बाबर आजम तीसरे और न्यूजीलैंड के कोलिन कुमरो पांचवें नंबर पर रहे.
शिखर धवन ने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली और वह मैन ऑफ द मैच भी रहे. तीसरे मैच में धवन ने आक्रमण और समझदारी भरी बल्लेबाजी का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए अपनी टीम को मैच के साथ सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. धवन ने 62 गेंद खेलीं और 10 चौके व 2 छक्के लगाए. मैन ऑफ द मैच धवन बहुत ही खुश थे. लेकिन जब मैच के एक घंटे बाद उन्हें एक बात का पता, चला तो यह उन्हें बहुत ही मलाल दे गिया.टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप पांच में बल्लेबाजों में दो भारतीय हैं. ये दोनों विध्वंसक रोहित शर्मा और शिखर धवन हैं. धवन ने इस साल 15 मैचों में 572 रन बनाए, तो रोहित शर्मा 16 मैचों में 560 रन बनाकर चौथे नंबर पर रहे. निश्चित ही, यह टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों के दबदबे को बताने के लिए काफी है, लेकिन उपलब्धि के बावजूद यह धवन को मलाल दे गई.क्रिकेट पंडित धोनी को टी-20 टीम से ड्रॉप किए जाने को कैसे देख रहे हैं. दरअसल धवन सिर्फ पांच रन से साल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए. यह गौरव हासिल किया पाकिस्तान के फखर जमां ने. फखर ने 17 मैचों में 576 रन बनाए. पाकिस्तान के ही बाबर आजम तीसरे और न्यूजीलैंड के कोलिन कुमरो पांचवें नंबर पर रहे.

No comments:
Post a Comment