शूटर सौरभ चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते हैं तीन गोल्ड मेडल - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

शूटर सौरभ चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते हैं तीन गोल्ड मेडल

शूटर सौरभ चौधरी ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीतकर गांव और देश का नाम दुनिया में रोशन कर अपने गांव पहुंचे। गांव में उनका जोरदार स्वागत किया गया।


ग्रामीण सौरभ को कलीना गांव के बाहर से घर तक ढोल नगाड़ों की थाप पर घर लेकर आए। सौरभ चौधरी के गांव में मेन रोड से लेकर उसके घर तक गांव के ही समाजसेवी डॉ. नीरज सिवाच ने भी स्वागत किया।राष्ट्रीय लोकदल का प्रतिनिधिमंडल गांव कलीना पहुंचा और सौरभ चौधरी का स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने कहा कि सौरभ गांव व जनपद तथा देश का नाम रोशन किया है। सौरभ चौधरी के माता पिता भी धन्यवाद के पात्र हैं। जिन्होंने आर्थिक तंगी के बावजूद सौरभ को आगे बढ़ने में पूर्ण सहयोग किया।डॉ. राजकुमार सांगवान ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है उनकी प्रतिभा को निखारने की। जिला अध्यक्ष राहुल देव ने बताया कि आगामी 20 नवंबर को एनएएस कॉलेज में जयंत चौधरी, सौरभ चौधरी को खेल सम्मान से सम्मानित करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Pages