शियोमी का स्मार्टफोन खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. शियोमी ने अपने कई प्रोडक्ट की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है.
शियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 6, रेडमी 6A, Mi LED टीवी और mi power bank की कीमत बढ़ा दी है. मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट को जिम्मेदार है.
Redmi 6A का 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसके लिए अब 6,599 रुपये देना होगा, जबकि पहले इसके लिए 5,999 रुपये थी. इसी तरह Redmi 6A की कीमत में 600 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं अगर यूज़र इस स्मार्टफोन का 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए उन्हें 7,499 रुपये देना होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 6,999 रुपये थी, यानी इस फोन के कीमत में 500 रुपये का बढ़ोतरी हुई है. Redmi 6A में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 5.45 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
Redmi 6 के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़कर 8,499 रुपये हो गई है. जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी. यानी इस फोन का कीमत में 500 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. Redmi 6 में 5.45 इंच का HD+ फुल स्क्रीन रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले है. इसमें 12MP+5MP रियर डुअल कैमरा सेटअप है. इसका कैमरा कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो का एक्सपीरिएंस देगा. Redmi 6 का कैमरा AI पोर्टेट मोड के साथ आता है. ये खूबसूरक पोट्रेट फोटो खींचने में मदद करता है.
शियोमी के 32 इंच वाले Mi LED TV 4C Pro की कीमत में 1,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं, जिसे खरीदने के लिए अब 15,999 खर्च करने होंगे. वहीं अगर इसके 49 इंच वाला टीवी लेते हैं तो अब कस्टमर को 31,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी कीमत में 2,000 बढ़ा दिया गया है.
शियोमी ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi 6, रेडमी 6A, Mi LED टीवी और mi power bank की कीमत बढ़ा दी है. मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के लिए रुपये में लगातार जारी गिरावट को जिम्मेदार है.
Redmi 6A का 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इसके लिए अब 6,599 रुपये देना होगा, जबकि पहले इसके लिए 5,999 रुपये थी. इसी तरह Redmi 6A की कीमत में 600 रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं अगर यूज़र इस स्मार्टफोन का 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो इसके लिए उन्हें 7,499 रुपये देना होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 6,999 रुपये थी, यानी इस फोन के कीमत में 500 रुपये का बढ़ोतरी हुई है. Redmi 6A में HD+ रेजोल्यूशन के साथ 5.45 इंच का स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.
Redmi 6 के 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत बढ़कर 8,499 रुपये हो गई है. जबकि लॉन्चिंग के समय इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई थी. यानी इस फोन का कीमत में 500 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. Redmi 6 में 5.45 इंच का HD+ फुल स्क्रीन रेज़ोल्यूशन डिस्प्ले है. इसमें 12MP+5MP रियर डुअल कैमरा सेटअप है. इसका कैमरा कम लाइट में भी बेहतरीन फोटो का एक्सपीरिएंस देगा. Redmi 6 का कैमरा AI पोर्टेट मोड के साथ आता है. ये खूबसूरक पोट्रेट फोटो खींचने में मदद करता है.
शियोमी के 32 इंच वाले Mi LED TV 4C Pro की कीमत में 1,000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं, जिसे खरीदने के लिए अब 15,999 खर्च करने होंगे. वहीं अगर इसके 49 इंच वाला टीवी लेते हैं तो अब कस्टमर को 31,999 रुपये खर्च करने होंगे. इसकी कीमत में 2,000 बढ़ा दिया गया है.

No comments:
Post a Comment