गोबर से कागज बनाने के प्लांट में 15 लाख रुपये खर्च कर बनाये महीने में 1 लाख कागज के बैग - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 27, 2018

गोबर से कागज बनाने के प्लांट में 15 लाख रुपये खर्च कर बनाये महीने में 1 लाख कागज के बैग

गाय का गोबर कमाई का जरिया बन सकता है. गोबर से कागज बनाने की तकनीक के बारे में शायद आप जानते होंगे

सरकार ने इसका एक सक्सेफुल बिजनेस मॉडल भी बनाया है. खादी ग्रामोद्योग की यूनिट केएनएचपीआई ने गाय के गोबर से कागज का उत्पादन शुरू कर दिया है. अब देशभर में इस तरह के प्लांट लगाने की योजना है.
गोबर से कागज बनाने का प्लांट बनाने में 15 लाख रुपये का खर्च आता है. एक प्लांट में एक महीने में 1 लाख कागज के बैग बनाए जा सकते हैं.
गोबर से कागज बनाने के साथ वेजिटेबल डाई बनाने का भी काम किया जा रहा है. गोबर में से कागज बनाने लायक सिर्फ 7 फीसदी मैटेरियल निकलते हैं. बाकी के 93 फीसदी का इस्तेमाल वेजिटेबल डाई बनाने में इस्तेमाल किया जाएगा. ये वेजिटेबल डाई पर्यावरण के अनुकूल होते हैं। इसका निर्यात भी किया जा सकता है.
गाय के गोबर के अलावा हाथी के गोबर से भी कागज बनाने की प्रोसेस भी काफी मशहूर है. इस तरह से प्रीमियम क्वालिटी का कागज बनाया जाता है जिसकी बढ़िया मांग बाजार में है.
जब प्लास्टिक से पर्यावरण की हानि का उत्पात मचा है, वहां गोबर के कागज से बनी ईको-फ्रेंडली बैग छोटे कारोबारियों के बड़े काम आएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages