अमेरिका ने भारत सहित आठ देशों को दी ईरान से तेल खरीदने की छूट - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 06, 2018

अमेरिका ने भारत सहित आठ देशों को दी ईरान से तेल खरीदने की छूट

अमेरिका ने भारत समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट दी है. अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ऐलान किया कि ईरान से तेल खरीदने की पाबंदी से भारत, चीन और जापान सहित आठ देशों को फिलहाल अस्थायी रूप से राहत दी गई है. 


इन देशों में इटली, ग्रीस, तुर्की, ताइवान और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं. इन देशों ने ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद तेल खरीदने में काफी कटौती की थी. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान पर दबाव बनाने के लिये अमेरिका हर संभव प्रयास करता रहेगा. अन्य देशों पर जुर्माना भी तय किया है.
पोंपियो ने दोहराया कि ईरान सरकार के बर्ताव को बदलने में ये प्रतिबंध कारगर सबित होंगे. अमेरिका ने ईरान के बैंकिंग और पेट्रोलियम क्षेत्र पर यह पाबंदी लागू की है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मई में 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर लिया था.
अमेरिका इससे पहले चाहता था कि भारत सहित सभी देश ईरान से पूरी तरह से तेल आयात बंद करें लेकिन यदि ऐसा होता तो कच्चे तेल के बाजार में भारी उठापटक होने का खतरा बढ़ जाता. संभवत: यह विचार कर कुछ देशों को इसमें छूट दी गई है ताकि वह धीरे धीरे ईरान से तेल की खरीदारी बंद कर सकें.
भारत दुनिया में कच्चे तेल का तीसरा बड़ा उपभोक्ता देश है. अपनी कुल जरूरत का 80 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है. इराक और सउदी अरब के बाद ईरान भारत का तीसरा बड़ा आपूर्तिकर्ता देश है.
ट्रंप ने कहा कि वह ईरान को परमाणु मुद्दे पर फिर से बातचीत की मेज पर वापस लाना चाहता है. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि वह साइबर हमले, बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण, पश्चिम एशिया में आतंकी समूहों का समर्थन जैसी ईरान की 'घातक' गतिविधियों को रोकना चाहता है.

No comments:

Post a Comment

Pages