आयुष्मान खुराना की छोटे बजट की फिल्म बधाई हो ने भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली को भी पीछे छोड़ दिया है.
बधाई हो ने छठे वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म ने छठे वीकएंड पर 3.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं. बाहुबली 2 अपने छठे वीकएंड पर 3.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी. आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की इस फिल्म ने अब तक 130 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
बधाई हो ने पहले हफ्ते 65.33 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे हफ्ते इसका कलेक्शन 27.56 करोड़ रुपये रहा. तीसरे वीक फिल्म के खाते में 15.22 करोड़ और चौथे हफ्ते 10.43 करोड़ रुपये आए. पांचवे वीक में फिल्म ने 7.63 करोड़ का कारोबार किया और छठे वीकएंड पर इसकी कमाई 3.75 करोड़ रुपये रही है. फिल्म अब तक 129.92 करोड़ रुपये का जबरदस्त बिजनेस कर चुकी है. बधाई हो फिल्म आयुष्मान खुराना पर आधारित हैं. जिनकी खुद की उम्र शादी करने की है लेकिन इस उम्र में जब उनकी मां बनीं नीता गुप्ता प्रेग्नेंट हो जाती है तो उनकी जिंदगी में खलबली मच जाती है. बधाई हो में आयुष्मान खुराना की जोड़ी 'दंगल' गर्ल सान्या मल्होत्रा के साथ बनी है.

No comments:
Post a Comment