पीएम मोदी बोले सिंगापुर तकनीक की मदद से बन गया है ग्लोबल फाइनेंस हब - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

पीएम मोदी बोले सिंगापुर तकनीक की मदद से बन गया है ग्लोबल फाइनेंस हब

पीएम मोदी ने सिंगापुर में आयोजित फिनटेक फेस्टिवल में अपना पहला संबोधन दिया. तकनीक के क्षेत्र में बीते कुछ दशकों में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. 


आज तकनीक कई तरह की नई मौके तैयार कर रही है. पीएम मोदी ने कहा कि सिंगापुर तकनीक की मदद से ही कम समय में ग्लोबल फाइनेंस हब बन गया है. पीएम मोदी ने इस मौके पर भारत सरकार द्वारा लांच किए गए भीम एप, बॉयोमेट्रिक सिस्टम और बीते तीन साल में खोले गए नए बैंक खातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अपनी सरकार की तरफ से फिनटेक फेस्टिवल में बोलने का मौका मिला है.
उन्होंने कहा कि हमनें बीते कुछ वर्षों में 1.2 बिलियन लोगों का बॉयोमेट्रिक आइडेंटिटी जेनरेट किया, जबिक 1.3 बिलियन लोगों के भारत में वित्तीय समावेशन एक सच्चाई बन पाई.इस दौरा पीएम ने जनधन योजना की भी बात की. उन्होंने कहा कि हमनें बीते कुछ वर्षों में 330 मिलियन लोगों के नए खाते खोले. पीएम ने कहा कि 2014 तक भारत में 50 फीसदी से भी कम लोगों के पास बैंक खाते थे. आज के दिन तकरीबन सभी का अपना बैंक खाता है.
आज भारत बॉयोमेट्रिक आइडेंटिटी, नए बैंक खातों और सेल फोन की मदद से विश्व का सबसे बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर बना हुआ है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार जब आई तो हमारा सिर्फ एक ही मकसद था और वह यह कि हम सभी का समावेशी विकास कर पाएं.

No comments:

Post a Comment

Pages