एयर इंडिया की फ्लाइट की टकर हुई इमारत से,सभी यात्री सुरक्षित - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 29, 2018

एयर इंडिया की फ्लाइट की टकर हुई इमारत से,सभी यात्री सुरक्षित

एयर इंडिया की एक फ्लाइट एक इमारत से जा टकराई. गनीमत रही कि इस घटना में फ्लाइट को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. 

अंदर बैठे सभी यात्री सुरक्षित है. घटना स्टॉकहोम एयरपोर्ट की है. स्टॉकहोम पुलिस के अनुसार घटना सुबह 5:45 बजे हुई है. हादसा टर्मिनल पांच से महज 50 मीटर की दूरी हुई.
हादसे के बाद ली गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से बोइंग विमान रनवे पर खड़ा है और उसका एक हिस्सा सामने की इमारत में घुसा है. फ्लाइट के आसपास राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां खड़ी हैं. यह फ्लाइट से नई दिल्ली से चली थी.

No comments:

Post a Comment

Pages