दिल्ली के वसंत कुंज में फैशन डिजाइनर माला लखानी का मर्डर घर में मिलीं दो लाशें, हत्या के आरोपी गिरफ्तार - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

दिल्ली के वसंत कुंज में फैशन डिजाइनर माला लखानी का मर्डर घर में मिलीं दो लाशें, हत्या के आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के वसंत कुंज में एक 53 वर्षीय महिला और उसके नौकर की लाश गुरुवार सुबह बरामद हुई. मृतकों की पहचान फैशन डिज़ाइनर माला लखानी और उसके नौकर बहादुर के रूप में हुई है |जांच में यह सामने आया है कि दोनों की हत्या की गई है |
हत्या के आरोप में पुलिस ने राहुल अनवर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह महिला के बुटिक में दर्जी का काम करता था |
उसकी मालकिन यानी माया उसको पैसे नहीं दे रही थी जिसकी वजह से वह बेहद परेशान था और इस वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया |
पुलिस ने बताया कि राहुल को पैसे चाहिए थे, लेकिन माला उसे पैसे नहीं दे रही थी. इसलिए उसने हत्या को अंजाम दिया. मालकिन की चीख सुनकर जब नौकर बहादुर उसे बचाने आया तो उसे भी आरोपियों ने मौत के घाट उतार दिया |
पुलिस की जाँच अभी जारी है |

No comments:

Post a Comment

Pages