धवन को लेकर रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोली ये बात, जानिए क्या - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 12, 2018

धवन को लेकर रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बोली ये बात, जानिए क्या

भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिखर धवन का फॉर्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण था |

वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज के दौरान संघर्ष करने वाले धवन ने रविवार को तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में 62 गेंद में 92 रन की पारी खेली जिससे भारत ने मेहमान टीम को छह विकेट से हराकर 3-0 से क्लीनस्वीप किया |
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘टीम के नजरिए और खिलाड़ियों के लिए यह महत्वपूर्ण था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे रन बनाए. शिखर विशेषकर वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, लेकिन वह बड़े स्कोर नहीं बना पा रहा था. मुझे खुशी है कि वह मैच जिताने वाली पारी खेल पाया और महत्वपूर्ण दौरे से पहले फॉर्म हासिल कर पाया |
उन्होंने कहा, ‘ऋषभ भी क्रीज पर उतरकर रन बनाने का भूखा है. यह उसके लिए शानदार मौका था. हमने पहले छह ओवर के भीतर दो विकेट गंवा दिए थे. थोड़ा दबाव भी था. वे इससे अच्छी तरह निपटे और यह मैच जिताने वाली साझेदारी थी. टीम के नजरिए से यह महत्वपूर्ण है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने रन बनाए |
भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत ब्रिसबेन में 21 नवंबर को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के साथ होगी. रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी दौरा पूरी तरह से अलग होगा और भारत को 3-0 की जीत से आत्मविश्वास लेना चाहिए |
उन्होंने कहा, ‘वहां जाकर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण होता है. आप जब भी वहां जाते हैं जो एक खिलाड़ी, व्यक्ति और टीम के रूप में आपकी परीक्षा होती है. ऑस्ट्रेलिया में खेल अलग तरह का होगा |
रोहित ने कहा कि मौजूदा सीरीज में भारत ने तैयारी के नजरिए से काफी चीजें अच्छी की जिसमें क्षेत्ररक्षण भी शामिल है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में रोहित को भी जगह मिली है, लेकिन सीमित ओवरों के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इतना आगे के बारे में नहीं सोच रहे |
रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इससे पहले काफी समय है. पहले टेस्ट मैच से पूर्व हमें टी-20 इंटरनेशनल और अभ्यास मैच खेलने हैं. मैं टेस्ट मैचों के बारे में नहीं सोच रहा. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो काफी आगे के बारे में नहीं सोचता. मैं सिर्फ वापस जाकर कुछ दिनों के ब्रेक और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया जाने और टी-20 सीरीज की तैयारी के बारे में सोच रहा हूं |
रोहित ने टीम के नए खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या की तरीफ की और कहा कि उसकी तरह के निडर क्रिकेटर से भारत को फायदा होगा. टी-20 सीरीज के दौरान दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी पर रोहित ने कहा, ‘धोनी श्रीलंका में निदाहस ट्रॉफी में भी नहीं खेला था |
उन्होंने कहा, ‘धोनी का टीम में नहीं होना खलता है. उसकी मौजूदगी से ही सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि काफी खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है, विशेषकर युवा खिलाड़ियों का |

No comments:

Post a Comment

Pages