Idea ने Jio के जवाब में उतारा एक बहेतरीन प्लान अनलिमिटेड पैक मात्र 159 में - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 03, 2018

Idea ने Jio के जवाब में उतारा एक बहेतरीन प्लान अनलिमिटेड पैक मात्र 159 में

वोडाफोन और आइडिया के विलय के बाद से दोनों टेलीकॉम कंपनियां अपने मौज़ूदा प्लान में बदलाव कर रही हैं। मकसद है कि दोनों ही नेटवर्क से जुड़े सब्सक्राइबर को एक जैसे फायदे मिलें
इसी रणनीति के तहत, Idea Cellular ने नया 159 रुपये वाला रीचार्ज पैक पेश किया है जिसमें Vodafone के 159 रुपये वाले पैक वाले फायदे ही मिलते हैं। नए रीचार्ज पैक की अहम खासियतों की बात करें
तो इसमें आइडिया यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस पैक की सीधी भिड़ंत Jio के 149 रुपये वाले रीचार्ज पैक से है जिसमें यूज़र को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है
Idea के 159 रुपये वाले रीचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 28 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। बता दें कि वॉयस कॉलिंग की सुविधा वाकई में अनलिमिटेड नहीं है

हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट कॉल किए जा सकते हैं और हर हफ्ते 1000 मिनट। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हर दिन तेज़ स्पीड में 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। निर्धारित डेटा खत्म हो जाने के बाद यूज़र को हर 10 केबी के लिए 4 पैसे शुल्क देना होगा
Telecom Talk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान को अभी सभी आइडिया नंबर के लिए नहीं उपलब्ध कराया गया है। इसकी मान्यता जांचने के लिए आप आइडिया की वेबसाइट या ऐप पर अपने नंबर से जुड़े ऑफर की जांच कर सकते हैं
Idea ने हाल ही में अपने 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये वाले रीचार्ज पैक में बदलाव किए थे। इस दौरान भी अपने ग्राहकों को वोडाफोन के बराबर फायदा पहुंचाना मकसद था। इन पैक में यूज़र को इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाता है
याद दिला दें कि Reliance Jio के 149 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1.5 जीबी 4जी डेटा की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इसके अलावा जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त दिया जाता है
Airtel ने हाल ही में 159 रुपये का अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाला प्लान पेश किया था। 21 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा दिया जाता है

No comments:

Post a Comment

Pages