150 रुपए के क़र्ज़ के लिए महिला की धमकी से डरा युवक, लगायी फांसी - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

150 रुपए के क़र्ज़ के लिए महिला की धमकी से डरा युवक, लगायी फांसी

गाजियाबाद के विजय विहार इलाके में पार्क में एक युवक पेड़ से फंदा लगाकर लटका मिला. विजय नगर के प्रताप विहार इलाके में मंगलावर की देर रात कुछ लोग एफ ब्लॉक पार्क के अंदर टहलने गए, तभी उनकी नजर पेड़ से लटक रहे युवक पर गई. उन लोगों ने तुरंत शोर मचा दिया, जिससे थोड़ी देर में वहां भीड़ लग गई. उसी भीड़ में से किसी ने पुलिस को भी फोन कर दिया. पुलिस ने तुंरत लड़के को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |
पीड़ित की पहचान 19 साल के विक्की के रूप में हुई. विक्की अपने परिवार के साथ प्रताप विहार के एस ब्लॉक में स्थित पंप हाउस नंबर 1 में रहता था. उसका भाई पंप ऑपरेटर है |
विक्की के परिवार वालों का आरोप है कि जिसके बाद महिला अपने कपड़े फाड़ कर प्रताप विहार की पुलिस चौकी पर पहुंच गई और छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस से की. विक्की को भी पुलिस ने बुला लिया. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की थी. घरवालों का कहना है कि इसके बावजूद महिला ने भुगत लेने की धमकी भी दी. जिसके बाद विक्की बहुत परेशान था और और वह देर रात तक भी अपने घर नहीं पहुंचा.| घरवाले उसकी खोज में जुट गए और कुछ देर बाद ही पता चला कि विक्की लीलावती स्कूल के सामने वाले पार्क में एक पेड़ पर लटका हुआ है. विक्की के घरवालों का कहना है कि पुलिस इस मामले में अब ठीक तरह से जांच करे ताकि विक्की को इंसाफ मिल सके. पुलिस का कहना है कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है |

No comments:

Post a Comment

Pages