MTech की कोचिंग दे रहा है ये 11 साल का लड़का - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 01, 2018

MTech की कोचिंग दे रहा है ये 11 साल का लड़का

हैदराबाद में रहने वाला 11 साल का एक बच्चा इंजीनियरिंग छात्रों को कोचिंग दे रहा है.  जी हां वह अपने से दोगुनी उम्र के छात्रों को पढ़ा रहा है. अब आप ये सोच रहे होंगे की ये कैसे संभव हो सकता है, तो आइए हम आपको इस बच्चे के बारे में बताते हैं जो इतनी कम उम्र में जीनियस बन गया
11 साल के इस बच्चे का नाम मोहम्मद हसन अली हैं, वह खुद कक्षा सातवीं के छात्र हैं और अभी बीटेक और एमटेक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं. अली उन छात्रों को पढ़ा रहे हैं जो इंजीनियरिंग में बैचलर और मास्टर के लिए पढ़ाई कर रहे हैं
मोहम्मद हसन अली पढ़ाने के लिए कोई फीस नहीं लेते हैं, वह 2020 के अंत तक एक हजार इंजीनियरिंग छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं. बता दें, वह 30 सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों को डिजाइन और ड्राफ्टिंग की कोचिंग दे रहे हैं

अली ने बताया वह पिछले 1 साल से छात्रों को पढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा- छात्रों को पढ़ाने की वजह से मेरी पढ़ाई पर फर्क नहीं पड़ रहा है. मैं सुबह 6 बजे स्कूल जाता हूं और 3 बजे घर आ जाता हूं.  जिसके बाद मैं खेलता हूं और अपना होमवर्क करता हूं. फिर शाम 6 बजे कोचिंग सेंटर पढ़ाने जाता हूं
अली ने कहा कि वह छात्रों से कोई फीस नहीं लेते... क्योंकि वह देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. इंजीनियर के छात्रों को कैसे अच्छी तरह से पढ़ाया जाए इसके लिए वह इंटरनेट का भरपूर इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया- इंटरनेट मेरा सीखने का संसाधन है
कैसे शुरू किया पढ़ाना- मोहम्मद हसन अली एक वीडियो से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इंजीनियरिंग कर रहे छात्रों को पढ़ाने की ठान ली. दरअसल उन्होंने एक वीडियो में देखा- कैसे भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी विदेशों में नौकरियां कर रहे थे
जिसके उन्हें अहसास हुआ कि किया हमारे देश के इंजीनियर्स में क्या कमी है? उन्होंने महसूस किया कि वह टेक्निकल और कम्यूनिकेशन स्किल्स से अच्छी तरह से अवगत नहीं हैं. जिसके बाद उन्होंने डिजाइनिंग सीखना और पढ़ाना शुरू कर दिया. क्योंकि उनकी रुचि इस टॉपिक पर ज्यादा है
वहीं अली की एक छात्र सुषमा ने बताया- मैं पिछले डेढ़ महीने से यहां सिविल सॉफ्टवेयर की सीखने आ रही हूं. उन्होंने कहा- भले ही मोहम्मद अली हम सब से छोटे हैं, लेकिन उनका पढ़ाने का तरीका काफी बेहतरीन हैं. उनकी पढ़ाने की स्किल काफी अच्छी है. जिसके वजह से वह जो भी कुछ पढ़ाते हैं
वह आसानी से समझ आ जाता है. वहीं साई रेवति ने कहा- मैं एमटेक का छात्र हूं और 1 महीने से अली से कोचिंग ले रहा हूं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वह इस उम्र में कमाल का काम कर रहे हैं, जो लोगों के लिए मिसाल है

No comments:

Post a Comment

Pages