नोएडा के होटल में युवक ने युवती को मारी गोली, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 23, 2018

नोएडा के होटल में युवक ने युवती को मारी गोली, फिर युवक ने कर ली खुदकुशी

नोएडा के सेक्टर 63 स्थित छिजारसी गांव में एक होटल के कमरे में एक युवक ने अपने साथ पढ़ने वाली युवती को लेकर गया और गोली मार दी. इसके बाद पंखे पर लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को लड़की गंभीर अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हत्या की कोशिश और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है, कि सीसीटीवी में युवक और युवती के साथ नजर आने वाला दूसरा युवक कौन है...?
होटल टेररेने एम्पायर के रिसेप्शन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुए तस्वीरें मोहित यादव और नेहा कि घटना से पहले की हैं. तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि दोनों रिसेप्शन पर खड़े हैं और एक दूसरा युवक होटल में बुकिंग कर रहा है. फिर तीनों कमरे में चले जाते हैं और दूसरा युवक वहां से निकल जाता है.
इसके बाद गोली चलने और लड़की के चिल्लाने की आवाज से होटल में हलचल मच जाती है. जब होटल के स्टाफ ने पता करने कोशिश की तो लड़के ने दरवाजा नहीं खोला और बोला की कुछ नहीं हुआ है, लेकिन जब दूसरे कमरे देखा गया तो लड़की बाथरूम में बदहवास पड़ी थी.
नेहा के सीने में गोली लगने के बाद फंस गई. उसकी क्रिटिकल हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया |
इस कारण नेहा मोहित के साथ होटल में आई थीं. पुलिस इस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है |

No comments:

Post a Comment

Pages