शादी में इस रंग को पहन बने महफिल की रौनक,करे कुछ नया ट्राई - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

शादी में इस रंग को पहन बने महफिल की रौनक,करे कुछ नया ट्राई

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही अगर आप भी सोच रही हैं कि आप अपनी बेस्ट फ्रेंड या कजिन की शादी में क्या पहने हम आपकी मदद करते हैं। 

बाजार शादियों की ड्रेसेस से खचाखच भरे हैं। आज हम आपको कुछ लेटेस्ट फैशन टिप्स बताकर आपकी ये परेशानी कम कर देते हैं।
शादियों में रेड, ब्लू और गोल्डन कलर पहनना बहुत आम है। क्यों न इस वेडिंग सीजन आप कुछ नया ट्राई करें। इस सीजन जो रंग सबसे ज्यादा ट्रेंड में है वो है ग्रे कलर। तो इस बार पूराने रंगों को छोड़ कुछ नया ट्राई कर अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट करें।
शादी के इस सीजन में ग्रे कलर को बनाया अपनी पसंद। कृति सेनन, अदिति राव हैदरी और डेजी शाह के लुक पर जिनके लुक से आप भी कुछ आइडिया ले सकती हैं।
कृति ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में सिल्वर ग्रे लहंगा पहना जिसपर बटरफ्लाई और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी वर्क हो रखा है। इसके साथ उन्होंने नेट का दुपट्टा ले रखा है जो उनके ड्रेस के साथ परफेक्ट लग रहा है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर झुमके कैरी किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages