स्मार्टफोन Realme2 की आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 14, 2018

स्मार्टफोन Realme2 की आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू

स्मार्टफोन Realme2 अभी हाल ही में लॉन्च किया गया था. कंपनी का ये फोन आज फ्लिपकार्ट पर सेल कराया जाएगा. सेल आज दोपहर 12 बजे रखी गई है. 


Realme 1 को ओप्पो के सब ब्रांड के तौर पर लॉन्च किया गया था, मगर रियलमी 2 से पहले ही दोनों कंपनिया अलग हो चुकी हैं.
Realme 2 की कीमत
इस फोन का बेस वेरिएंट 3GB रैम वाला है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है. वहीं, 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है. 3GB रैम वाले वेरिएंट में 32GB का स्टोरेज है. वहीं, 4GB रैम वाले वेरिएंट में 64GB का इंटरनल स्टोरेज है.
कंपनी ने Realme2 को डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू इन तीन कलर में लॉन्च किया है. इस फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है.
Realme 2 में 6.2 इंच का HD+ स्क्रीन है. इसके टॉप पर नॉच है. इस फोन के पीछे डायमंड कट डिजाइन है, जो कि नैनो टेक्नोलॉजी की 12 लेयर से बनी है. Realme2 में तीन कैमरे लगे हुए हैं. इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है. वहीं, इसके पीछे 13 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल का कैमरा है. इस फोन में फिंगरप्रिंट, फेशियल अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक जैसे फीचर हैं. यह स्मार्टफोन 1.8Ghz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से पावर्ड है. इस फोन में एक डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट है, जो कि 256GB स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है.
Realme 2 की बैटरी
स्मार्टफोन में 4,230mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी इतनी दमदार है कि इसमें आप लगातार 44 घंटे बातचीत कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages