टिकटोक जैसे 5 बड़े ऐप्स पर जल्द लग सकता है बैन.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड हो रहे हैं. बच्चों से लेकर युवा सभी मोबाइल एप्स का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक एप्स बनाते हैं. हालांकि इन एप्स के कुछ साइडइफेक्ट्स भी हैं, जिसके जरिए बच्चों के सामने अश्लीलता परोसी जा रही है. इन दिनों भारत में TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप मशहूर हैं और इन्हीं के जरिए अश्लीलता भी परोसी जा रही है. अब इन एप्स की अश्लीलता की बात मोदी सरकार तक पहुंच चुकी है और माना जा रहा है कि इन एप्स पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.और इन एप्प को बंद किया जा सकता है.मोदी सरकार इन एप्प को बंद बैन किया जा सकता है. बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप पर बैन लगाने की मांग की है. क्योंकि इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. चंद्रशेखर के मुताबिक भारत में 44.4 फीसदी बच्चे हैं और इन ऐप्स से उनके भविष्य को खतरा है. इन एप्प से भविष्य में होने वाले खतरे से बचा जा सकता है.
कई ऐप्स में के जरिए बच्चे किसी भी वीडियो में अपनी आवाज डाल कर गालियां भी रिकॉर्ड कर रहे हैं. सिर्फ TikTok के ही भारत में 2 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इन ऐप्स पर 13 से 19 साल के बीच के युवा लड़के-लड़की किसी गाने पर लिप सिंकिंग करके शॉर्ट वीडियो बनाने के ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं. यहां एक और बात गौर करने वाली यह है कि कहने के लिए तो इस तरह के ऐप लोकल हैं लेकिन इनकी प्राइवेसी पॉलिसी या तो चाइनीज में है या फिर अंग्रेजी में, जिससे ये सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं.मोदी सरकार ने इन एप्प को बंद करने की योजना बनायीं है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक से बढ़कर एक वीडियो अपलोड हो रहे हैं. बच्चों से लेकर युवा सभी मोबाइल एप्स का इस्तेमाल कर एक से बढ़कर एक एप्स बनाते हैं. हालांकि इन एप्स के कुछ साइडइफेक्ट्स भी हैं, जिसके जरिए बच्चों के सामने अश्लीलता परोसी जा रही है. इन दिनों भारत में TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप मशहूर हैं और इन्हीं के जरिए अश्लीलता भी परोसी जा रही है. अब इन एप्स की अश्लीलता की बात मोदी सरकार तक पहुंच चुकी है और माना जा रहा है कि इन एप्स पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.और इन एप्प को बंद किया जा सकता है.मोदी सरकार इन एप्प को बंद बैन किया जा सकता है. बीजेपी सांसद राजीव चंद्रशेखर ने TikTok, Kwai, LiveMe, LIKE, Helo, Welike जैसे ऐप पर बैन लगाने की मांग की है. क्योंकि इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. चंद्रशेखर के मुताबिक भारत में 44.4 फीसदी बच्चे हैं और इन ऐप्स से उनके भविष्य को खतरा है. इन एप्प से भविष्य में होने वाले खतरे से बचा जा सकता है.
कई ऐप्स में के जरिए बच्चे किसी भी वीडियो में अपनी आवाज डाल कर गालियां भी रिकॉर्ड कर रहे हैं. सिर्फ TikTok के ही भारत में 2 लाख मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. इन ऐप्स पर 13 से 19 साल के बीच के युवा लड़के-लड़की किसी गाने पर लिप सिंकिंग करके शॉर्ट वीडियो बनाने के ट्रेंड को काफी पसंद कर रहे हैं. यहां एक और बात गौर करने वाली यह है कि कहने के लिए तो इस तरह के ऐप लोकल हैं लेकिन इनकी प्राइवेसी पॉलिसी या तो चाइनीज में है या फिर अंग्रेजी में, जिससे ये सुरक्षा के लिए भी खतरा हैं.मोदी सरकार ने इन एप्प को बंद करने की योजना बनायीं है.
No comments:
Post a Comment