फिल्म तख्त के लिए अन‍िल कपूर बढ़ा रहे है अपने वजन - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, December 11, 2018

फिल्म तख्त के लिए अन‍िल कपूर बढ़ा रहे है अपने वजन

फिल्म तख्त के लिए अन‍िल कपूर बढ़ा रहे है अपने वजन.

अनिल कपूर जल्द ही अपना वजन बढ़ाएंगे. वजन बढ़ने की वजह है उनका नया प्रोजेक्ट. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्ट हैं करण जौहर. फिल्म में अन‍िल कपूर का रोल काफी अच्छा है. इसके ल‍िए व्अगले साल से अलग तरह की डाइट फॉलो करेंगे.
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में अनिल कपूर शाहजहां का रोल में नजर आयंगे. इसी रोल के लिए वह अपना वजन बढ़ाने जा रहे हैं. बात करें करण जौहर निर्देशित फिल्म तख्त की तो इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर अहम रोल में नजर आएंगे.
अपनी स्टार कास्ट और बैनर की वजह से ऐतिहासिक फिल्म "तख्त" चर्चा में आ चुकी है. कहा जा रहा था कि फिल्म की कहानी सच्ची ऐतिहासिक घटना पर आधारित है और पिछले दिनों करण ने खुद इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है. फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है. जिस तरीके से यह फिल्म घटी है.



No comments:

Post a Comment

Pages